Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Akad Aukat Shayari Qoutes

Akad Tevar Shayari | Aukat Shayari Hindi | Friends Attitude Shayari Hindi | Dost ki Shayari

▶कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी ? ▶ जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त ! मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे !! ▶ कमजोर है वह शक्स जो दोस्त न बना सके उससे भी कमजोर है वह शख्स जो बने हुए दोस्त को गँवा दे ? ▶ अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है… ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है ? ▶ आसमान से तोड़ कर तारा दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझे पे| खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है ? ▶ ज़रूरी तो नहीं की शायरी वो ही करे जो इश्क में हो दोस्ती भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है ? ▶ देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है !! ▶ दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हैं बस निभाने का दम होना चाहिए ? ▶ बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको ? ▶ जो तू चाहे वो तेरा हो रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो ...