Unnao Case Today News | जिस कंटेनर से हुई खतरनाक भिड़ंत,उसका हाल देखकर Police भी शोक्ड गाड़ी नंबर up 70 ct4199 हे लखनाव आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ बहुत बड़ा हादसा उन्नाव में एक बेहद दुखद घटना हुई हे जो दिलोंं को चीर देगी, आपको बतादे की बिहार से दिल्ली जा रही बस से एक दूध के Contener से भीषण टक्कर हुई हे बस की हालत बहुत बुरी हो गई हे बस बीच में से चीर गई हे जिससे बस की हालत खराब हो गई हे बस चालक की मौत हो गई हे बस में बैठी सवारी की मौत हो गई हे लगभग 18 लॉगो की मौत हो गई हे और 17 लोग घायल बताए जा रहे हे फिलहाल पुलिस ने सभी घायल को Rescue करके हस्पताल पंहुचा दिया हे पुलिस का कहना हे बस ने चलते कांटेनर को टक्कर मार दी जिससे बस बीच में से बुरी तरहा श्रतिग्रस्त् हो गई हे पुलिस इस मामले में गाड़ी चलाक को तलाश करने में जुट गई हे गाड़ी चलाक मोके से फरार हो गया था पुलिस तलाश में जुट गई हे पुलिस अधिकारी का कहना हे ऐसी बसों को नियनतरन करने के लिए इनपर रोक लगायी जाएगी हाईवे पर खड़ा contener को पुलिस ने rescue करके साइड में खड़ा कर दिया हे ...