Gulzar Motivational Shayati, Best Shayari 2023
1.दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है
किसी की आहट सुनता हूँ वीराने में
2.मैं कभी सिगरेट पीता नहीं लेकिन
हर आने जाने वाले से पूछ लेता हूँ
माचिस है????
बहुत सी चीजें हैं जिंदगी में जिन्हें
फूंक देता हूँ
3.कौन कहता है
हम झूट नहीं बोलते
एक बार खैरियत
पूछ कर तो देखिये
4.आज की रात यूँ थमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
5.सेहमा सेहमा डरा सा रहता है
जानें क्यों जी भरा सा रहता है
6.रात को उठ ना सकाद रवाज़े की दस्तख़ पे
सुबह बहुत रोया......ते रे पैरों के निशां देखकर
7.इच्छाएं बड़ी बेवफा होती हैं
कम्बख्त पूरी होते ही
बदल जाती हैं..!!
8.ये माना इस दौरान कुछ साल बीत गए हैं
फिर भी आँखों में चेहरा तुम्हारा समाये हुए हैं
किताबों पर धुल जमने से कहानी कहाँ बदलती है
9.चाहे तो आसमान पलट सकती है हवा
पना पलट सकेगी क्या मेरी किताब का ..??
10.रिश्ते बस रिश्ते होते हैं
कुछ एक पल के
कुछ दो पल के
11.आखिर कह ही डाला उसने एक दिन
इस कदर टूटे हो बिखर क्यों नहीं जाते...?
कब तक जिओगे ये दर्द भरी जिंदगी
किसी रात ख़ामोशी से मर क्यों नहीं जाते..
12.गजब है इश्क़ - ऐ - दस्तूरसा थ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला
लवों से मेरे
दुर क्या हुए कलम नेक हर मचा रखा है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ Zindagi में एक ऐसा इंसान Jarur होना चाहिए, जो हाल पूछे तो उसे Sach बताया जा सके..! ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ धोखा खाने वाला उतना नहीं गँवाता जितना धोखा देने वाला गँवाता है. ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ कुछ लोग अपनी अकड़ कि वजह से कीमती रिश्ते खो देते हैं और कुछ लोग रिश्ते बचाते बचाते अपनीकदर खो देते हैं ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ बेखौफ मुस्कुराते रहो जो जलता है उसे जलाते रहो ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Comments
Post a Comment