इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त, आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले। 😢💐😭♥😥😂🙏💖😂🌹😂♥️🌷😂♥️💖💐😂 पलकों के बांध तोड़ के दामन पे गिर गया, एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया। 😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅 हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता, मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता, सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम, तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता। 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 क्या आये तुम जो आये घड़ी दो घड़ी के बाद, सीने में होगी सांस अड़ी दो घड़ी के बाद, क्या रोका अपने गिर्ये को हम ने कि लग गयी, फिर वही आँसुओं की झड़ी दो घड़ी के बाद। 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा, उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा, अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में, कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
Very Nice Post...❤❤❤
ReplyDeleteLove U So Much Quotes And I Will Always Love You Quotes