गर्लफ्रेंड के लिए आशिक़ बना क़ातिल मां बाप और भाई का क़त्ल
गर्लफ्रेंड के लिए गाज़ीपुर के खिलवा गांव में मां बाप और भाई के कत्ल की कहानी। #ghazipur
आजकल के इस माहौल में रिश्तों के कोई माइने नहीं रखता जिसे देखो सब रिश्तों से दूर होते जा रहे हे
ये Story हे Uttar Pradesh के गाजीपुर् के एक गाऊ खिलवा की जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे
कहानी हे 6,7, July 2024 की रात लगभग एक देङ का समय हो रहा था | बिल्क़ुल अँधेरा हो रहा था एक लड़का जिसका नाम आशिश था ,
आशिश ने जैसे ही घर में कदम रखा वैसे ही वो ठोकर खा कर गिर जाता हे
जब घर के अंदर देखता हे तो उसे एक लाश दिखाई देती हे जब टोरच जलाता हे तो जब उसने लाइट जलाई तो उसने देखा भाई की लाश पैरों में पड़ी हुई हे और माँ पलंग पर लेती हुई हे |
यानी माँ की लाश पलंग पर पड़ी थी और बाप की लाश पलंग के पास में पड़ी हुई थी
चारों तरफ खून खून फैला हुआ था उसने जब ये नज़ारा देखा तो ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा दर्द के मारे रोने लगा | वो बहुत बुरी तरहा चिल्ला रहा था | रात के 1 बजके 15 मीनट का वो वाक़्या था
उसकी आवाज़ सुनकर पडोसी जाग जाते हे और उसके पास आते हे, सब लोग एकसाथ हो जाते हे | इसके बाद आशिश यहाँ से अपने ताऊ जी के घर जाता हे और बताता हे के उसके भाई और मामी और पापा जी को किसी ने कत्ल कर दिया है,
जैसे ही ताऊ जी ने सुना साथ में उसके घर आकर देखा तो वो भी दर्द से चिल्लाने लगे ,
सभी लोगी की भीड़ हो गई थी हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा था आखिर ये क़त्ल किसने किये हे |
फिर किसी ने पुलिस को फोन करके पुलिस को बुला लेते हे | तब वहां पुलिस आजाती हे जिसमें SP. OMVEER SINGH SHO,CEO.और भी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हो गये | और देखते हे के घर के अंदर 3 लाशे पड़ी हुई हे |
2 लाशे झोपडी में पड़ी हुई थी और 1 दरवाज़े की बराबर में पड़ी हुई हे,
हरकोई यही जान ना चाहता था इस घटना को किसने अंजाम दिया किसने इन्हें बे रेहमी से क़त्ल किया हे आखिर कोन् हे वो कातिल जिनको डर भी नहीं लगा और 3 क़त्ल कर दिए |
जब लॉगो को इस घटना की खबर मिलने लगती हे तो पूरे गाऊ में बात फेल जाती हे। और भीड़ इकट्ठा होने लगती हे ।
जैसे तैसे करके सुबह हुई और सभी 3 लाशो को पुलिस ने अपने कबज़े में लिया, और पोस्ट मासटम के लिए भेज दिया | अब पुलिस गाऊ वालोंं से पूछने लगी ये क़त्ल किसने किये और इसके पीछे किसका हाथ हे | किसने इसे अंजाम दिया सारी मालूमात पता करती हे
असल में इस में क़त्ल जिसका हुआ था उसमें एक हे मुंशी पिंग् यादव जिसकी उम्र लगभग 45 साल होती हे इसकी पत्नी तेवन्ति जिसकी उम्र लगभग 40 साल होती है
उनका एक बड़ा बेटा होता हे राम आशिश , रामआशिश ,मुंशी पिंग यादव, तेवान्ति ,ये तीनों इसमें मारे गये हे जिनका क़त्ल हुआ हे ,
ऐसे लगता हे जैसे किसी भारी चीज़ से तेज़ धार वाली चीज़ से बुरी तरहा गला रेत दिया हे ,
एक बेटा बचता हे जो 16 साल का था पुलिस उसे पास पहुँचती हे अब यहाँ पर ADG पिऊश मौर्या, साथ ही DIG ओपी सिंह, SP, SSP, तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँच जाते हे |
मीडिया वालोंं की भीड़ लग जाती हे