Saturday, 26 November 2022

Sad Love Shayari 😅😂♥️🥀 Love Shayari Qoutes in Hindi

  

Dakhmi dil shayari

 इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त, 

 आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले। 

 😢💐😭♥😥😂🙏💖😂🌹😂♥️🌷😂♥️💖💐😂

 पलकों के बांध तोड़ के दामन पे गिर गया, 

 एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया। 

 😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅

 हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता, 

 मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता, 

 सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम, 

 तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता।  

 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

 क्या आये तुम जो आये घड़ी दो घड़ी के बाद, 

 सीने में होगी सांस अड़ी दो घड़ी के बाद, 

 क्या रोका अपने गिर्ये को हम ने कि लग गयी, 

 फिर वही आँसुओं की झड़ी दो घड़ी के बाद। 

🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲

 मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा, 

 उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा, 

 अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में, 

 कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा। 

 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई, 

 आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई, 

 जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से, 

 मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई। 

 😅😅😅😅😂😂😂😂😂😅😅😂😂😅😅😂😂

 देख उनको चश्म-ए-नम 

 मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ 

 है अभी उम्मीद-ए-उल्फत 

 कायम अपने दरमियां । 

 😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅

 सलीका हो अगर भीगी हुई 

 आँखों को पढ़ने का, 

 तो फिर बहते हुए आँसू भी 

 अक्सर बात करते हैं। 

 😢💐😭♥😥😅🙏😅😂🙏😅😂🙏😅😂🙏😅🙏

 जिसे ले गई है अभी हवा 

 वो वरक़ था दिल की किताब का, 

 कहीं आँसुओं से मिटा हुआ 

 कहीं आँसुओं से लिखा हुआ। 

 ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️

 वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे, 

 जिस पर वो कश्ती चलाते रहे, 

 मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी, 

 इसलिए हम आंसू बहाते रहे। 

 😂😅😂😅😂😅😂😅😂😅😂😅😂😅😂😅😂😅

 आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई, 

 तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई, 

 सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां, 

 बस आज तो जी भर के रुला दे कोई। 

 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

 इतना तो ज़िंदगी में किसी की खलल पड़े, 

 हँसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े, 

 मुद्दत के बाद उसने जो की प्यार की निगाह, 

 जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े। 

 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 आँखों में आंसुओं की लकीर बन गयी, 

 जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी, 

 हमने तो सिर्फ रेत में ऊँगली चलाई थी, 

 गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी। 

 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया, 

 इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया, 

 हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी कई रातें, 

 जब तक आँसू ना बहे दिल को आराम न आया। 

 ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️

 आँखों में कौन आ के इलाही निकल गया, 

 किस की तलाश में मेरे अश्क़ रवां चले। 

 😢💐😭♥😥🤲😅🤲😅😂🌹🙏😅🤲😂😂😅😅

 कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर, 

 रोता नहीं कि उनमें उसकी तस्वीर दिखती है। 

 😅😅🌹🌹🙏🙏🤲🤲🙏🙏🌹🌹🙏🙏🤲🤲♥️♥️

 वापसी का सफ़र अब मुमकिन न होगा। 

 हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह। 

 🌹😅🌹😅🌹😅🌹😅🌹😅🌹😅🌹😅🌹😅🌹😅🌹

गाँव की बेटी राधा की संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी | Inspirational Story of Radha

गाँव की बेटी राधा की संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी | Inspirational Story of Radha नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके साथ गाँव की बेटी राधा की अद्...