17 Top Love Shayari Qouutes | Love Story Line In Shayari Qouutes
- Get link
- X
- Other Apps
Love shayari Qouutes in 2023 best Shayari Qouutes
हस्ते रहें आप हजारों के बीच में,
जैसे हस्ते हैं फूल बहारों के बीच में,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में |
😊😊😊😀😀😀😊😊😊😀😀😊
😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎
प्यार में मिलते है दर्द हज़ार,
उसके चक्करमें न पड़ना मेरे यार
💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏
17 Top Love Shayari Qouutes | Love Story Line In Shayari Qouutes
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
अपनी माँ का वो था दुलारा,
पर एक लड़की के प्यारमे वो अपना दिल हारा,
छोड़ के चली गयी वो लड़की उसे,
जिसके नाम कर दिया था उसने अपना जीवन सारा,
न जाने कैसे होगा अब उसका गुजारा,
कोई तो होगा जो देगा उसे सहारा,
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
👍👍👍👍👍👍👌👌👌👌👌👌
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
जिंदगी में हर गम को छोड़ देना, ख़ुशी को नहीं,
हर मुश्किल को खो देना, कामयाबी को नहीं,
अगर ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो हमें खो देना,
पर अपनी हसी को नहीं
💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙
💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘
जो ढल जाए वो शाम होती है,
जो ख़तम हो जाए वो ज़िंदगी होती है,
जो मिल जाए वो मौत होती है,
और जो ना मिले वो मोहब्बत होती है….
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒
हमारे चले जाने के बाद,
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था…
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑🍑
सुना है वो कह कर गये है के अब तो हम,
………… सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मैं ही आएँगे,
कोई कह दे उनसे की वो वादा कर ले हम से,
…………. ज़िंदगी भर के लिए हम सो जाएँगे…
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
हर मिलन जुदाई से होती है
रिस्तो को कभी परख कर देखना
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
दुनिया के कई अजीब रंग है,
इन रंगों मैं रंग जाना है,
प्यार हर किसी से हम करे गे… मगर !
किसी एक की आंखों मैं खो जाना है |
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया,
तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया,
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं,
तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया |
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं |
🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता |
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
हर कोई तुमसा ख़ास नहीं होता,
जो ख़ास होता है वोह कभी पास नहीं होता,
यकीन ना आये तो चाँद को ही देखो,
जिसके दूर होते हुए भी दूरी का एहसास नहीं होता |
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आप हमें रुलादो हमें गम नहीं,
आप हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आप को भुला दिया,
समझ लेना इस दुनीया में हम नहीं |
🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓🍓
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment