Wednesday, 16 November 2022

2 line Love Shayari Qoutes ♥️ 🤗 Love Shayari In Hindi

 

https://worldpressdigital.blogspot.com/2022/11/2-line-love-shayari-qoutes-love-shayari.html

कभी कभी , ऐसा होता है 

प्यार का असर देर से होता है।

आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नही सोचते

पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है। 

Love shayari

आँखों में दोस्तो जो पानी है

हुस्न वालों की ये मेहरबानी है |

आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं

क्या आपकी भी यही कहानी है ||

Love shayari

 

जब खामोश आँखो से बात होती है

ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है

तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं

पता नही कब दिन और कब रात होती है

Cute Shayari sms 2 line

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे

हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे

वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए

हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे


शायर तो हम है शायरी बना देंगे

आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|

2 line birthday wishes shayari


कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़

आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे


मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,

रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,

Gulzar Motivation Shayari Qoutes

जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,

हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.


ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे

एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे

कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला

ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे

English shayari

आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,

खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,

आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,

क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है


एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं

कुछ अपना उसको समझ कर सब राज़ बता बैठे हैं

फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं

वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं


दिल से दिल मिले होते

तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते ,

फूल काँटों पे नहीं खिले होते,

तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते!


तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला

अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ

कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए

मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए


हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैं

निगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने का

जब मिलने हो दो दिल , निगाहे मिल ही जाती है

गाँव की बेटी राधा की संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी | Inspirational Story of Radha

गाँव की बेटी राधा की संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी | Inspirational Story of Radha नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके साथ गाँव की बेटी राधा की अद्...