Thursday, 17 December 2020

Very sad shayari, love shayari sms, cute love story, Best Heart Touching Shayari

 



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो

गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो ।

घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते

अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो ।

ना जाने कौन-सा पल मौत की अमानत हो

हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो ।

ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती

हर इक मुकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥



चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत

इसलिए तो चाँद मैं दाग है


मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई

इसलिए तो सूरज मैं आग है


🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


उठा कर तलवार जब घोड़े पे सवार होते

बाँध के साफ़ा जब तैयार होते

देखती है दुनिया छत पे चढ़के

कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते…


Cute love shayari sms


🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥



किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए

बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने,


प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,


हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का,


कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने !



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


प्यार को जब प्यार से प्यार हुवा

तो प्यारने प्यारको प्यारसे पुछाः

प्यार केसा होता है ?

तो प्यारने प्यारको प्यारसे कहाः

जो ईश प्यारीसी शायरी को पढ रहा है

प्यार उनके जैसा प्यारा होता है ।



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


जिसने भी मोहब्बत का गीत गाया है,जिंदगी का उसने ही लुत्फ़ उठाया है


गर्मी हो चाहे हो सर्दी का मौसम अजी,प्रेमियों ने सदा ही जश्न मनाया है


हर खेल में वो ही तो अब्बल आया है,जिस किसी ने भी दमख़म दिखाया है


वो माने चाहे न माने है उसकी मर्जी,हमने तो सब कुछ ही उसपे लुटाया है


कौन समझ पाया है इस दुनिया को,प्रेमियों पे सदा ही इसने जुल्म ढाया है


… आदमी सीख न पाया मिल के रहना,चाहे हर पीर पैगम्बर ने समझाया है


सच्चों को पहले तो सूली पे चढाया है,बाद में चाहे ये समाज पछताया है


मंजिल पे देर सवेर पहुंच ही जायेगा,जिस किसी ने पहला कदम उठाया है


इश्क में यहां हर किसी ने ही प्यारे, कुछ गंवाया है तो काफी कुछ पाया है




🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,

पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,

तसल्ली होती है हमारे दिल को,

कि चलो कोई तो है अपना, जो

हर वक़्त याद आता है.



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,

कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,

न होगे हम तो किसी से ,तुम ये खुद कहोगे,

मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥



अपनो की ईनायत कभी खतम नही होती

रिशतो की महेक भी कभी कम नही होती

जीवन में साथ हो अगर किसी सच्चे रिश्तो का

तो ये जींदगी किसी जन्नंत से कम नही लगती



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


FACEBOOK पे हो FRIENDS हज़ार,

FRIEND REQUEST की हो लम्बी कतार,

पर नेट कनेक्शन हे आपका सबसे अच्छा यार,

जिसके बिना सबकुछ है बेकार



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


कैसे मुमकिन था किसी दाक्तर से इलाज करना


अरे दोस्त…. इश्क का रोग था…


मम्मी के चप्पल से ही आराम आया




🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥


चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं,

मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,

बच के रहना इन हुसन वालों से यारो,

इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं 




🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥



भौरे कहते हे की गगन बदला हे

पंची कहते हे की चमन बदला हे

हालत की खामोशी मगर कहती हे

लाश वही हे सिर्फ़ कफ़न बदला हे.


🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥



हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,

बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना,

यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,

बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना



🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥



जिंदगी मोहताज नहीं मंजीलो की,

वक्त हर मंजिल दिखा देता है…


मरता नही कोई किसी की जुदाई में,

वक्त सबको जीना सिखा देता है…

गाँव की बेटी राधा की संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी | Inspirational Story of Radha

गाँव की बेटी राधा की संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी | Inspirational Story of Radha नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके साथ गाँव की बेटी राधा की अद्...